
शेखपुरा में एक युवक की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घटना के उस वक्त अंजाम दिया, जब शुक्रवार की देर रात्रि वह एक हनुमान मंदिर में सो रहा था। घटना शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है। मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी अकल मांझी के 38 वर्षीय पुत्र अमरजीत मांझी के रूप में हुई है।

शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित एक हनुमान मंदिर में सो रहे युवक की बेरहमी बदमाशों के द्वारा कर दिया है। परिजनों के अनुसार मजदूरी करने के बाद अमरजीत मांझी प्रतिदिन रात्रि में इसी मंदिर में सोता था। बीती रात्र सुसुप्ति अवस्था में अज्ञात व्यक्ति ने ईट से कूच कर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी मिली और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद थाना अध्यक्ष वैभव कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची। बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या कर भागने वाले व्यक्ति के पैर के निशान यहां स्पष्ट दिख रहे है। इसकी जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है।


उन्होंने बताया कि मृतक का ससुराल नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में है। जहां उसकी पत्नी अपने एक पुत्र के साथ रहती है। मृतक दो भाई है, जिसमें बड़ा भाई धनबाद में परिवार के साथ रहता है। मृतक घर में अकेले रहने के कारण मजदूरी करने के बाद रात्रि में मंदिर में सोया करता था। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का अब तक कोई स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।एसपी बलिराम कुमार चौधरी, एसडीपीओ राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए।




