
गुरूवार को समाहर्त्ता की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन की आयोजित बैठक में गत 09 अक्टूबर को सम्पन्न बैठक में चयनित योजनाओं के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर शेखपुरा विधानसभा के विधायक विजय कुमार सम्राट भी उपस्थित रहे।खान एवं भूतत्व के सहायक निदेशक द्वारा सभी सदस्यों को बताया गया कि शिक्षा विभाग के लिए कुल 1136 बेंच डेक्स में से 200 बेंच डेक्स का क्रय हेतु जैम पोर्टल से चयन की कार्रवाई की गयी है। शेष बेंच डेस्क के क्रय की कार्रवाई की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के लिए चयनित योजनाओं के लिए सिविल सर्जन को पटना में विभाग से बात कर प्राक्कलित राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता एवं लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को चयनित योजनाओं का शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिले के स्कूलों का आधुनिकीकरण की आवश्यकता के आलोक में स्कूलों में एस्ट्रो लैब इत्यादि की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इस संबंध में समाहर्ता द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि स्कूलों की सूची यथाशीघ्र उपलब्ध कराये।




