शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखण्ड स्थित टाउन हॉल में जीविका परियोजना के सौजन्य से गुरुवार को रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न कंपनियों ने नियोजन प्रक्रिया अपनाते हुए 948 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया एवं 366 अभ्यर्थियों को अलग-अलग कम्पनियों द्वारा जॉब ऑफर किया गया। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा स्टॉल के माध्यम से 54 अभ्यर्थियों का स्वयं सहायता भत्ता एवं कुशल युवा कार्यक्रम हेतु पंजीकरण किया गया। रोजगार मेला का उद्घाटन जिले के जीविका डीपीएम, बरबीघा बीडीओ एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

जीविका के डीपीएम ने युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत जिले में जीविका द्वारा रोजगारोन्मुख बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। आज के रोजगार मेले में आए सभी कॉम्पनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद करते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आ कर युवाओं का चयन करने के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस रोजगार मेला में रोजगार के साधन भी उपलब्ध हैं और स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था भी उपलब्ध है। प्रशिक्षण प्रदान कर इन युवाओं का कौशल निखारने और भविष्य बनाने की जिम्मेदारी आप सभी पर है।उन्होंने बताया कि अब तक जिले में रोजगार मेला के माध्यम से 3000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा चुका है और आगे भी इसी प्रकार से रोजगार मेला का आयोजन कर अलग-अलग क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश जीविका के माध्यम से की जाएगी।

इस मौके पर उपस्थित बरबीघा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने जीविका द्वारा किए जा रहे हैं रोजगार मेले की काफी सराहना की और कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए जीविका के तरफ से किया गया यह प्रयास काफी अच्छा है। स्वरोजगार के लिए आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी जीविका का यहां योगदान देखा जा रहा है। इसके साथ-साथ जीविका की दीदियां अन्य जागरूकता कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती है, जैसे की नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ना, आयुष्मान कार्ड निर्माण अभियान, नशा मुक्ति अभियान इत्यादि अनेक सामाजिक गतिविधियों में भी इनकी अहम भूमिका देखी जा सकती है।

इस कार्यक्रम में जीविका के रोजगार प्रबंधक अजय रंजन ने बताया कि इस रोजगार मेले में एलआईसी इंडिया, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन, एलएनजे ग्रुप, नवभारत फर्टिलाइज़र, इन्फो वैली, वेल्पसन, गार्जियंस सिक्योरिटी फोर्स इत्यादि कंपनियों ने स्टॉल के माध्यम से नियोजन प्रक्रिया को पुरा किया और 366 युवाओं को जॉब ऑफर किया। इसके अलावा प्रशिक्षण हेतु पीआईए एसीएमई के द्वारा 44 युवतियों का चयन प्रशिक्षण के लिए किया गया।

इस रोजगार मेला को सफल बनाने में जीविका की जिला इकाई से रोजगार प्रबंधक अजय रंजन कुमार, धीरेंद्र साहू, अतुल कुमार, रवि केशरी मौजूद थे। बीपीएम बरुण कुमार, रंजीत, देश दीपक, बाबू चंद, सन्नी, गौरव, रेखा, प्रतिमाला, सुधा, अंजली एवं अन्य के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों का इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।



