शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित जिला क्रिकेट लीग के तीसरे दिन का मैच में बरबीघा क्रिकेट क्लब जूनियर ने एसआर क्लब शेखपुरा को 36 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बरबीघा ने निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से शुभम 62 रन, आदित्य चंद्र 63, अंकित कुमार 42 एवं अंकित चौधरी 32 रन बनाएं। जबकि एसआर क्लब शेखपुरा की ओर से पुष्कर 51 रन पर तीन विकेट लिए। मैच जीतने के लिए एसआर क्लब को 249 रन बने थे, परंतु पूरी टीम 212 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सुधांशु शेखर 75, ऋषभ राज 47 एवं रोशन सिंह ने 19 रन बनाया। बरबीघा की ओर से सक्षम ने 47 रन पर 2, सनी 52 रन पर 3 तथा शुभम ने 10 रन पर दो विकेट प्राप्त किया। बरबीघा के शुभम को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायरिंग का कार्य मिथिलेश कुमार एवं रुद्र कुमार ने किया। मैच एसकेआर कॉलेज बरबीघा के मैदान में खेला गया। इस मौके पर क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव गंगा कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल एवं सचिव संजय कुमार मौजूद थे।




