शुक्रवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में “जिला जनता दरबार”कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के जनता दरबार में कुल 45 आवेदन आये, जिसमें अधिकांश मामले जमीन संबंधी, मृत्यु होने के उपरांत मुआवजा दिलाने, उच्च वोल्ट के बिजली के तार एवं पोल हटाने, बीएड कॉलेज में नामांकन कराने, जबरदस्ती जमीन कब्जा करने, अनुकंपा पर नौकरी दिलाने, चापाकल की मरम्मति, आम रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त करने, राशन कार्ड बनाने, ऋण दिलाने इत्यादि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

अरियरी प्रखंड के फरपर निवासी शिवबालक चौहान द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी की मृत्यु सड़क दुर्घटना के कारण हुई है जिसका मुआवजा नहीं मिला है, जिसके आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला स्तर पर आवश्यक करवाई करते हुए अनुदान के भुगतान हेतु कागज पटना भेज दिया गया है। ग्राम बरूई निवासी कमलेश कुमार द्वारा बताया गया है कि बी॰एड॰ में नामांकन हेतु 41 हजार रुपया दिया गया था, लेकिन मेरा नामांकन अभी तक नहीं किया गया, जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट समर्पित करने को कहा गया है। ग्राम महेशपुर निवासी महेन्द्र पासवान द्वारा बताया गया है कि उनके घर के ऊपर से बिजली के तार गया है, जिसको हटाने हेतु अनुरोध किया गया है, इस सम्बन्ध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि उक्त स्थल पर पूर्व में ही विद्युत संरचना थी एवं गृह का निर्माण कार्य बाद में किया गया है। ग्राम बैकटपुर निवासी विजय प्रसाद द्वारा बताया गया है कि एल॰पी॰सी॰ निर्गत करने हेतु अनुरोध किया गया है, परंतु अभी तक उन्हें नहीं मिला है। त्रिपुरारी पंडित द्वारा बताया गया है कि आग लगने से उसकी फसल नष्ट हो गया है जिसका छति पूर्ति दिलाने हेतु अनुरोध किया गया।
वही ग्राम सर्वा निवासी भूपेन्द्र प्रसाद द्वारा बताया गया है कि मेरे निजी जमीन को विनय कुमार द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसको मुक्त कराने हेतु अनुरोध किया गया है, जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा अंचल अधिकारी को थाना पर शनिवार को आवेदक को बुलाकर मामले का निष्पादन करने का आदेश दिया है। ग्राम कुसुम्भा निवासी रिया राज द्वारा बताया गया है कि मेरी माँ की मृत्यु हो जाने के उपरांत मुझे अनुकंपा पर नियुक्ति कराने संबंधी आवेदन दिया गया है, जिसके आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आवश्यक कारवाई हेतु रिक्तियां विभाग को समर्पित किया जा चुका है, आगे निर्देश प्राप्त होते ही करवाई की जाएगी। ग्राम हुसैनाबाद निवासी शाहजहाँ खातुन का कहना है कि मेरे निजी जमीन को मो॰ फैयाज द्वारा घेराबंदी कर लिया गया है जिसको मुक्त कराने हेतु जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है। औधे निवासी गोरेलाल यादव द्वारा कहना है कि सरकारी चापाकल को मरम्मति कराने हेतु अनुरोध किया गया है, जिस पर तत्काल कार्य करने के लिए जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है।
बरबीघा प्रखंड के शेरपर निवासी गिरिश सिंह द्वारा बताया गया है कि मेरे निजी जमीन को मेरे हिस्सेदार इंदु देवी पति विजय सिंह साकिन मिर्जापुर निवासी द्वारा कब्जा कर लिया गया है। मटोखर निवासी युगेश्वर यादव द्वारा बताया गया है कि उनके रैयती जमीन का सर्वे कर्मचारी द्वारा सरकारी जमीन घोषित कर दिया गया है।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला जनता दरबार में प्राप्त आवेदन को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा भी की गई। जिला जनता दरबार से प्राप्त लंबित आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों को ससमय निष्पादित करने को भी कहा गया। इस अवसर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार समाहर्ता-सह-जिला गोपनीय पदाधिकारी, सभी वरीय उप समाहर्ता, के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थें।




