
शुक्रवार को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में ब्यूटी पार्लर एवं मैनेजमेंट के प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजय कुमार झा, अवर सचिव, वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के कर कमलों से राजेश कुमार सिंहा एलडीएम शेखपुरा एवं श्री बालाजी धरणीधरन, निदेशक आरसेटी शेखपुरा की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने संस्थान में दी जाने वाली विभिन्न प्रशिक्षणों एवं प्रशिक्षुओं के चुनाव की प्रक्रिया की जानकारी ली। कार्यक्रम में पूर्व प्रशिक्षित सफ़ल उद्यमी से मुलाकात की एवं उनके अनुभवों को जाना तथा सुझाव दिया कि नये प्रशिक्षणार्थियों को भी अपने अनुभव से लाभान्वित करें। साथ हीं संस्थान को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। तदुपरांत संस्थान के छात्रावास, भोजनालय, प्रशिक्षण कक्ष आदि का निरीक्षण किया तथा व्यवस्था एवं साफ-सफाई की सराहना की। कार्यक्रम का समापन पौधारोपण के साथ किया गया।




