गुरुवार को वित्त मंत्रालय नई दिल्ली वितीय सेवाएं विभाग के अवर सचिव संजय कुमार झा की अध्यक्षता में वित्तीय समावेशन एवं आकांक्षी जिला योजना की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के द्वारा वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना, आकांक्षी जिलों में वित्तीय सेवाओं की पहुंच में सुधार करना और बैंक के मध्यम से आकांक्षी जिला योजना के अन्तर्गत चलने वाले विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की स्थितियों की समीक्षा की गई। जैसे: जन धन खाते खोलने की स्थिति, PMJDY (प्रधानमंत्री जन धन योजना, PMJJBY (प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, PMSBY (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना),APY जैसे योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या पर समीक्षा की गयी।

आकांक्षी जिलों में बैंक शाखाओं और ग्राहक सेवा केंद्रों (CSPs) की संख्या बढ़ाने पर चर्चा की गई। ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए बैंकों को निर्देशित किया गया। बैंकिंग सेवाओं की पहुंच में बाधा उत्पन्न करने वाले कारणों की भी पहचान की गई।इ स मौके पर जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक राजेश कुमार सिंहा के द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों तक योजनाओं की जानकारी पहुँचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संजय कुमार झा ने अपने सुझाव के माध्यम से इन बिंदुओं पर जोर दिया। जिसके तहत वित्तीय समावेशन को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना प्राथमिकता होनी चाहिए, बैंकों को योजनाओं के कार्यान्वयन में सक्रिय भूमिका निभानी होगी, आकांक्षी जिलों में वित्तीय सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए सभी विभागों के समन्वय की आवश्यकता है।

यह बैठक जिला अग्रणी बैंक के समन्वय से आयोजित की गई और इस बैठक में मुख्य अतिथि के अलावा- जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड तथा जिले के विभिन्न बैंकों से उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे।



