Mahua News Live

Many programs organized on Indian Language Festival in JNV




शेखपुरा के पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में देश के महान कवि सुब्रमण्यम भारती के जन्म दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। 4 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक चलने वाली भारतीय भाषा उत्सव के अंतर्गत भाषण, गायन व निबंध लेखन प्रतियोगिता कराया गया। भाषा की दृष्टि से एकता और अखंडता पर प्रभारी प्राचार्य सुनील कुमार ने प्रकाश डालते हुए बताया कि विविध भाषा भाषी होते हुए भी एक दूसरे की भाषा सीखे, जिससे हर क्षेत्र में  एकता स्थापित हो सके। 11 दिसंबर को भारती जी की प्रतिमा पर प्रभारी प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं स्कूल कप्तान आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा आपस में एकता स्थापित करने की शपथ भी ली। भारती जी के आदर्शों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रतिभागियों  ने अपनी भाषा के अतिरिक्त अन्य भारतीय भाषा में कविता वाचन कर एकता स्थापित करने का भाव प्रकट किए। यह कार्यक्रम सीसीए प्रभारी श्री सुनील कुमार एवं अरुण कुमार साह के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में विजय शंकर सिंह, राम प्रकाश यादव और मोहम्मद शाहिद हुसैन रहे। अंत में विजय शंकर सिंह ने अपना सुप्रसिद्ध भोजपुरी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।


Post Views: 310

Source link

Leave a Comment

यह भी पढ़ें