Mahua News Live

संभावित छठियारा व सर्वा में आएंगे CM; बन रहे खेल मैदान का डीएम ने लिया जायजा




गुरुवार को जिला पदाधिकारी आरिफ अहसन द्वारा बरबीघा प्रखंड के सर्वा एवं चेवाड़ा प्रखंड के छठियारा पंचायत में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन का जमीनी स्तर पर जांच करने हेतु औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त दोनो पंचायत में चयनित खेल मैदान का जायजा लिया गया। वहां बन रहे बास्केटबाॅल, बैडमिंटन कोर्ट, रनिंग एवं हाईजंप ट्रैक के कार्यों को देखा गया एवं आवश्यक निर्देश देते हुए कहे कि मैदान को आकर्षक एवं दर्शकों के बैठने के लिए सुलभ बनाये जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे अपना भारत भी खेल के क्षेत्र में विश्व में एक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। बिहार में भी खेल को कैरियर बनाने का जुनून लोगो में बढ़ रहा है। जिसके मद्देनजर सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर उच्च कोटि का खेल मैदान बनाने का निर्णय लिया गया है। शेखपुरा जिला अंतर्गत भी पंचायत स्तर पर तेजी से खेल मैदान के निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे कि यहां के खिलाड़ियों को बहुत ही सुविधा होगी। इस वर्ष कुछ महीने पहले ही जिला एवं राज्य स्तरीय खेलो का सफल आयोजन कराया जा चुका है। शीघ्र ही शेखपुरा जिला खेल के क्षेत्र में एक नया कृतिमान स्थापित करेगा।

जिला पदाधिकारी ने इसके साथ उनके द्वारा सर्वा पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किए तथा शीघ्र ही उसे पूर्ण करने का निर्देश दिए। पंचायत सरकार भवन के बनने से लोगो को अब पंचायत स्तर पर ही सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही इससे लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा।


Post Views: 290

Source link

Leave a Comment

यह भी पढ़ें