













शेखपुरा शहर के कटरा चौक स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवा केंद्र में राजयोग भट्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दरभंगा से आए ज्ञान योग भट्टी ट्रेनर लीलाकांत भाई ने बाबा के गीतों के माध्यम से ज्ञान योग तपस्या भट्टी कराते हुए सर्वजनों से स्वयं परिवर्तन का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस ज्ञान योग भट्टी में स्वयं परिवर्तन कर अपने पुराने संस्कार काम, क्रोध आदि विकारों को समाप्त करना है, तभी हमारा यहां आना सार्थक होगा। इस मौके पर सेवा केंद्र की संचालिका बीके अन्नू बहन ने सभी भाई- बहनों को तिलक लगाकर उन्हें लक्ष्मी नारायण की तस्वीर भेंट कर उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान शिव बाबा पर आधारित “पंछी रे उड़ जा वतन” एवं “प्रभु से मिला है जीवन” के गीतों पर बाबा के समक्ष लोगों ने ध्यान लगाया। इसके बाद बाबा का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में ब्रह्मा भोजन कराया गया। ब्रह्माकुमारी सेंटर में आयोजित योग भट्टी का सैकड़ों बी.के भाई बहनों ने लाभ उठाया। इस मौके पर सुभाष भाई, अनिल भाई, पूजा बहन, दिव्या बहन, प्रतिमा बहन, रेनू कुमारी, सोनी कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन मौजूद थे।
Post Views: 216
Related



