











एक साल बाद भी परिवाद पत्र का जांच नहीं होने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर वरीय अधिकारी से जांच कराने का निर्देश दिया है। दरअसल चेवाड़ा गांव निवासी लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली की पत्नी शमां प्रवीण ने राज्य निर्वाचन आयोग के यहां 3 फरवरी 2023 को परिवाद पत्र दायर किया था, जिसका जांच प्रतिवेदन आयोग को अब तक प्राप्त नहीं हो सका था। जहां राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन आयोग तथा नगर परिषद शेखपुरा को पत्र भेजकर परिवाद पत्र पर उठाए गए बिंदुओं की जांच वरीय पदाधिकारीयों से करा कर जांच प्रतिपादन आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश है। इसका एक प्रतिलिपि प्रमंडलीय आयुक्त मुंगेर प्रमंडल मुंगेर को भी आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया है।


डीएम पर वोटों को हेरफेर कर स्वजातीय को सभापति बनाने का है आरोप
मामला चेवाड़ा नगर पंचायत से जुड़ा का है, वर्तमान में अभी लट्टू यादव सभापति है। प्रत्याशी रहे शमां प्रवीण ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन डीएम सावन कुमार ने मतगणना के दौरान वोटो को हेरफेर कर अपने स्वजातीय लट्टू यादव यादव को जीत करवा दिया था। इस दौरान जब शमां प्रवीण ने पुनः मतगणना कराने की मांग किया तो तत्कालीन चेवाड़ा के प्रभारी सोनी कुमारी ने उनका बातों को दरकिनार कर दिया था। जिसको लेकर शमां प्रवीण ने पटना हाई कोर्ट व निर्वाचन आयोग से गुहार लगाया था। तत्पश्चात निर्वाचन आयोग में यह एक्शन लिया है।
Post Views: 1,699
Related



