







मंगलवार को बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के तत्वाधान में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीसीआई संस्था के सहयोग से कारे गांव स्थित कचहरी में स्वास्थ्य जांच शिविर सह एचआईवी सिफीलिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस बाबत डॉ.अशोक कुमार सिंह ने कहा कि यह शिविर मुख्यतः वैसे समुदाय के बीच में लगाया गया था, जहां अधिकतर ड्राइवर हैं और जीवन यापन के लिए बाहर जाकर ट्रक परिचालन का कार्य करते हैं। ऐसे लोगों के द्वारा अनप्रोटेक्टेड सेक्स करने के कारण एचआईवी और सिफलिस होने की संभावना ज्यादा रहती है और इसे उनकी पत्नी को भी यह बीमारी फैलने की संभावना रहती है, इसलिए यह शिविर लगाया गया ताकि ऐसे जोखिम वाले समुदाय के लोगों के बीच जांच कर पॉजिटिव मरीजों की पहचान की जा सके और उनके परिवार जनों को इस बीमारी के फैलने से बचाया जा सके।
साथ ही अन्य जांच जैसे ब्लू शुगर हीमोग्लोबिन वजन बीपी और ओपीडी की सुविधा भी प्रदान की गई। इस शिविर में पीसीआई संस्था के स्टेट समन्वयक रवि कुमार, जिला समन्वयक पप्पू कुमार, शेखपुरा प्रखंड समन्वयक अंजनी कुमार राय, राजेश कुमार और स्वास्थ्य विभाग डॉ.आशीष रंजन, आनंद कुमार, सुनीता कुमारी, दीपक कुमार और कृष्णानंद मौजूद थे। इस दौरान सदर बीसीएम प्रभाष पाण्डेय के द्वारा भी शिविर का भ्रमण किया गया। इस शिविर मे 125 से ज्यादा लोगों का एचआईवी सिफलिस, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी, वजन आदि का जांच किया गया एवं लोगों को दवा भी उपलब्ध कराया गया।
Post Views: 54
Related



