Mahua News Live

उद्योग विभाग ने लाभुकों के बीच किए राशि वितरित




गुरुवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता एवं DDC की उपस्थिति में जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजनान्तर्गत उद्यमियों के बीच राशि वितरण एवं सफल उद्यमियों को प्रशस्ती पत्र वितरण से संबधित कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वर्ष-2023-24 के तहत कुल-05 लाभुकों को कुल 25 लाख रूपये का चेक एवं वर्ष-2024-25 के तहत कुल-05 लाभुकों को कुल 10 लाख रूपये का चेक तथा बिहार लघु उद्यमी योजनान्र्तगत कुल-07 लाभुकों को कुल 07 लाख रूपये का चेक जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्र्तत लाभांवित सफल उद्यमी सुजीत रविदास, धनंजय सिन्हा, रिंकू कुमारी एवं कशिश कुमारी को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैम्प को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा कैम्प में उपस्थित उद्यमियों को उद्योग क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आजकल उत्पादन के साथ उत्पाद के मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग भी काफी मायने रखते है। इसीलिए न केवल आपका उत्पाद अच्छी गुणवत्ता का हो, बल्कि आप सभी उसका अच्छे से पैकिंग एवं ब्रांडिंग करने पर भी ध्यान दें। साथ ही बाजार में नए नए अवसरों को पहचान कर उनको पूरा करने के लिए सदैव प्रयासरत रहे, तभी आप भविष्य में एक अच्छे उद्यमी बन सकते है।


Post Views: 247

Source link

Leave a Comment

यह भी पढ़ें