







शहर के दल्लू चौक स्थित पैरामेडिकल संस्थान में गैर संचारी रोग कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा एएनएम का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ.नौशाद आलम ने बताया इस कार्यक्रम अंतर्गत डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के मरीजों को स्क्रीनिंग का ग्रामीण क्षेत्रों में ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर ही नियमित जांच एवं फॉलोअप पर संबंधित दवा उपलब्ध करा कराया जाएगा। वर्तमान समय में खानपान के बदलाव से डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन के मरीजों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सीएचओ के द्वारा स्क्रीन एवं जांच किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श के उपरांत दवा उपलब्ध कराया जा रहा है। गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.नौशाद आलम की माने तो वर्तमान में जिला में 3255 हाइपरटेंशन के मरीज एवं 2720 डायबिटीज के मरीज गैर संचारी रोग पोर्टल पर सीएचओ द्वारा पंजीकृत किया जा चुका है। प्रशिक्षण के उपरांत सभी सीएचओ एवं आशा द्वारा डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के मरीजों को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर नियमित जांच एवं दवा उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में डॉ.नौशाद आलम, प्रभाष पांडेय एवं होमी भाभा कैंसर संस्थान के डीटीओ डॉ.अंजली एवं जिला अंतर्गत सभी सीएचओ ने भाग लिया। उक्त मौके पर जिला योजना समन्वय और जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी एवं जिला सलाहकार गुणवत्ता यकीन समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Views: 278
Related



