Mahua News Live

अंडर 19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता ; अमर बने बिहार टीम के कोच




20 से 24 दिसंबर तक मध्य प्रदेश के देवास स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल में होने वाले 68 वें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 बालक- बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024-25 के लिए शेखपुरा जिला ताइक्वांडो प्रशिक्षक अमर कुमार को कोच बनाया गया है। इस बाबत अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक-सह-शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव विश्वजीत कुमार नें बताया कि स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 68वें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर 19 बालक- बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमर कुमार को बिहार टीम कोच के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया है l उन्हें यह जिम्मेदारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना, बिहार द्वारा दी गयी है।

राष्ट्रीय कोच अमर कुमार शेखपुरा जिला के पथरैटा गांव निवासी विश्वनाथ प्रसाद एवं मुन्नी देवी के पुत्र है, अमर कुमार वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना शेखपुरा में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्त है। विश्वजीत कुमार ने आगे बताया कि अमर कुमार वर्ष 2015 से लगातार राष्ट्रीय कोच के रूप में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इन्हें वर्ष 2017 में ताइक्वांडो खेल प्रशिक्षक कोटी में राज्य का सम्मान बढ़ाने के उपलक्ष में राज्य खेल पुरस्कार ( राष्ट्रीय श्रेणी ) से सम्मानित भी किया गया हैं l शेखपुरा जिला ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ी हर वर्ष राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित करते आ रहे हैं जिसका पूरा श्रेय राष्ट्रीय प्रशिक्षक अमर कुमार, कुंदन कुमार और किरण कुमारी को जाता है।


Post Views: 70

Source link

Leave a Comment

यह भी पढ़ें