
Sheikhpura News : 19 जनवरी को होगा शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का त्रिवार्षिक चुनाव
शेखपुरा- शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का त्रिवार्षिक चुनाव सत्र 2024-27 के लिए आगामी 19 जनवरी को होगा। चुनाव प्रक्रिया में सभी बारह क्रिकेट क्लबों के प्रतिनिधि एवं आजीवन सदस्य भाग लेगें। जिला संघ के सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी है कि नामांकन दाखिल करने की तिथि 12, 13 एवं 14 जनवरी, नामांकन पत्रों की जाँच 15 जनवरी एवं नामांकन वापस लेने की तिथि 16 जनवरी निर्धारित की गयी है। चुनाव कराने हेतु रणविजय सिंह अधिवक्ता को मनोनीत किया गया है। चुनाव अमित होटल, चाँदनी चौक, शेखपुरा में सम्पन्न होगा।



























Total Users : 4771
Total views : 8613

